अब शेख रशीद के गैरजिम्मेदाराना बयान ने खोली पाकिस्तान की पोल


इस्लामाबाद
। पाकिस्तान के राजनेता, मंत्री अब अपने काम से ज्यादा बयान के लिए जाने जाते हैं। बड़बोले गृहमंत्री और प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी शेख रशीद ने एक शर्मनाक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शेख रशीद का बयान पाकिस्तान में आलोचना के केंद्र में आ गया है। वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर इस्लामाबाद में आंसू गैस की बारिश कराने वाले शेख रशीद ने कहा कि आंसू गैस का टेस्ट करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा आंसू गैस बड़े अर्से से खराब हो रही थी। इसलिए उन्होंने इसका इस्तेमाल करवाया। उनका यह बयान बहुत ही गैरजिम्मेदार रहा। पाकिस्तान में ही कहा जा रहा है कि कर्मचारियों के साथ इस तरह का बर्ताव और बयान नहीं दिया जाना चाहिए। शेख रशीद ने जनता को धमकाने के अंदाज में कहा कि अभी उन्होंने केवल थोड़ी सी आंसू गैस इस्तेमाल की है, ज्यादा नहीं की है। आंसू गैस का टेस्ट करना भी जरूरी होता है। अभी हमारे पास बहुत बड़ी मात्रा में आंसू गैस बची हुई है। शेख रशीद का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पिछले दिनों वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी भी प्रधानमंत्री इमरान खान का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गए। लाठी और बंदूकों के दम पर सबको दबाकर रखने वाली पाकिस्तानी सरकार के इशारे पर पुलिस ने इन निहत्थे कर्मचारियों के ऊपर न केवल आंसू गैस के गोले दागे बल्कि लाठीचार्ज कर खदेड़ने की कोशिश की। पाकिस्तानी सचिवालय के पास एकत्रित हुए कई कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। यह प्रदर्शन राजधानी इस्लामाबाद के सचिवालय ब्लॉक, कैबिनेट ब्लॉक और कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू सहित कई इलाकों में हुआ।

इस्लामाबाद के नेशनल प्रेस क्लब के बाहर भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। बलूचिस्तान और पंजाब में तैनात कर्मचारी भी शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन की ओर मार्च शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागते हुए लाठियां चलाईं। कर्मचारियों के इस्लामाबाद की सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को इमरान सरकार ने देश की सुरक्षा से जोड़ दिया था। सूचना मंत्री शिबली फराज ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान रेड जोन की सुरक्षा और कर्मचारियों के आंदोलन पर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने दावा किया कि इमरान खान ने संबंधित मंत्रालयों को कर्मचारियों के मुद्दों को तुरंत हल करने का निर्देश दिया है।

अक्सर अपने गैरजिम्मेदाराना बयानों से चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद ने भारत का नाम लिए बिना कुछ समय पहले परमाणु युद्ध की धमकी दी थी। पाकिस्तान के पास एक-एक पाव और सवा-सवा सौ ग्राम के परमाणु बम होने का बयान दे चुके हैं। रशीद ने कहा था कि अब जंग परंपरागत तरीके से नहीं होगी बल्कि परमाणु युद्ध होगा। शेख रशीद ने कहा था कि अब ऐसा युद्ध नहीं होगा कि 4-6 दिन तक टैंक, तोपें चलेंगी जबकि सीधे-सीधे परमाणु जंग होगी। उन्होंने हमेशा भड़काउ बयान दिया है।

close