
IPL 2021 Auction: आईपीएल 2021 के लिए 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन में भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने भी अपना नाम दिया है। एस. श्रीसंत ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रूपए रखने का फैसला किया है। 7 साल के प्रतिबंध के समाप्त होने के बाद श्रीसंत मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
एस. श्रीसंत ने आईपीएल में अपनी शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से की थी। 2008 में श्रीसंत को 2.5 करोड़ रुपए में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया था। 2009 और 2010 में भी श्रीसंत पंजाब टीम का हिस्सा ही थे। 2011 में श्रीसंत को कोची टस्कर्स केरल ने 4 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था।
हालांकि कोची टस्कर्स केरल केवल 1 साल तक ही आईपीएल में टिकी थी। इसके बाद श्रीसंत को राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। 2012 के दौरान श्रीसंत इंजरड होने के चलते आईपीएल में नहीं खेल सके थे। इस बार श्रीसंत ने अपनी बेस प्राइज 75 लाख रखने का फैसला किया है।
बता दें कि 7 साल के प्रतिबंध के समाप्त होने के बाद श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी से क्रिकेट में वापसी की थी। फैंस को उम्मीद है कि केरल एक्सप्रेस एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे। वहीं करोड़ों की बोली लगाकर उन्हें कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करेगी इस बात की संभावना काफी कम है।