Kiss करने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानिए Lip और French किस के साइड इफेक्ट


वैसे तो प्यार करने के लिए कोई दिन या महीना मायने नहीं रखता लेकिन फरवरी (February) का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. फरवरी में वेलेंटाइन-डे (Valentine Day) सेलिब्रेट किया जाता है और लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार अपने अंदाज में करते हैं. वेलेंटाइन-डे को सिर्फ विदेशों में नहीं बल्कि भारत में भी मनाया जाने लगा है. वेलेंटाइन-वीक (Valentine Week) की रौनक बाजारों में अलग ही देखने को मिलती है. इसी क्रम में बात करेंगे किस-डे (Kiss Day) की. 13 फरवरी को किस-डे मनाया जाएगा और प्यार करने वाले लोग अपने पार्टनर को किस करके प्यार का इजहार करते हैं. वैसे तो हर किसी का प्यार करने का अंदाज अलग होता है.

कोई पार्टनर को फ्रेंच किस (French Kiss) कोई लिप किस (Lip Kiss) तो कोई गाल और माथे पर किस करना पसंद करता है. अगर आप भी अपने पार्टनर को किस करने के बारे में सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि किस (Kiss) करने से आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

किस करने के नुकसान (Kiss Side Effects)

इन्फ्लुएंजा संक्रमण
अगर आपका पार्टनर इन्फ्लुएंजा संक्रमण (Influenza Infection) से पीड़ित है तो भूलकर भी उसे किस ना करें. क्योंकि ऐसा करने से आपको मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, बुखार और गले में खराश हो सकती है. ये संक्रमण बलगम या लार से फैलता है इसलिए ऐसे लोगों को किस ना करें.

हर्पीस संक्रमण
एक-दूसरे को किस (kISS) करने से हर्पीस संक्रमण (Herpes Infection) फैल सकता है. ये एक तरह का वायरल संक्रमण है और इसकी चपेट में आने से मुंह के आस-पास गहरे निशान पड़ जाते हैं.

अल्सर
किस करने से सिफलिस नाम की बीमारी फैल जाती है और इस बीमारी के कारण मुंह में छोटे-छोटे अल्सर हो जाते हैं. हालांकि, सिफलिस की चपेट में आने के बाद डॉक्टर से पूछकर एंटीबायोटिक ले सकते हैं.

मैनिंजाइटिस बैक्टीरिया
किस करना भले ही अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का एक जरिया है लेकिन इससे मैनिंजाइटिस बैक्टीरिया (Meningitis Bacteria) फैलता है और इससे पीड़ित व्यक्ति को गर्दन में जकड़न, बुखार व सिरदर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

बैक्टीरियां
कई लोगों के मसूढ़ों और दांतों में तमाम तरह की परेशानियां होती हैं और अगर आप ऐसे व्यक्ति को किस करते हैं तो इससे आपको भी समस्या हो सकती है. दरअसल, किस करने से मुंह के बैक्टीरियां (Bacteria) फैल जाते हैं और आपके पार्टनर को भी दांतों में दिक्कत हो सकती है.

close