मुद्दा सोशल मीडिया के उपयोग का नहीं, बल्कि दुरुपयोग का है : प्रसाद


नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है बल्कि इसके मंचों का दुरुपयोग चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों की आवाज है जोकि सोशल मीडिया के पीड़ित हैं और देश में शिकायत निवारण तंत्र के लिए एक मंच चाहते हैं. प्रसाद ने एक कार्यक्रम में कहा 'आपके पास शिकायत निवारण तंत्र अवश्य होना चाहिए ताकि अगर किसी को भी कोई शिकायत है तो उसे दर्ज कराया जा सके. मुद्दा सोशल मीडिया के इस्तेमाल का नहीं है. मुद्दा सोशल मीडिया के दुरुपयोग का है.'

मंत्री ने कहा कि सरकार आलोचना के खिलाफ नहीं है. प्रसाद सोशल मीडिया को लेकर बने नए नियमों और सरकार के हालिया आदेशों से संबंधित सवालों का जवाब दे रहे थे.


close