कृष्णा नगर में होलिका दहन को बुझाने के आरोपों को पुलिस ने किया खारिज


नई दिल्ली: शाहदरा जिला के कृष्णानगर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्थानीय लोगों की तरफ से आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें होलिका दहन करने से रोका. लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने होलिका पर पानी डाल कल बुझाने की कोशिश की.

आरोप को भी खारिज कर दिया

हालांकि इस पूरे मामले में शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने आज अपनी सफाई देते हुये बताया कि पुलिस ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की है. यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मौके से कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है. डीसीपी ने होलिका दहन को बुझाने के आरोप को भी खारिज कर दिया है.

close