नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट रेनू लता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की और यह बताया कि दिल्ली पुलिस का वूमेन सेल कैसे काम करता है? उन्होंने यह भी बताया कि कैसे महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाई जा रही है और किस तरीके से एक्शन टीम काम कर रही है.पारिवारिक मामलों पर काम कर रहा CAW सेल
एसीपी रेनू लता ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अंतर्गत हर एक डिस्ट्रिक्ट में स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रन काम कर रहा है. वहीं क्राइम अगेंस्ट वूमेन (CAW) हर एक डिस्ट्रिक्ट में बना हुआ है. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का CAW सेल महिलाओं से जुड़े पारिवारिक मामलों को हल करता है. जिसमें महिलाओं से मारपीट और प्रताड़ित करना, दहेज, पति या ससुराल द्वारा महिला को परेशान करना आदि जैसे मामलों पर सुनवाई और काउंसलिंग की जाती है. इसके साथ ही यदि पीड़ित महिला को कानूनी सहायता की आवश्यकता होती है तो वह भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है.
मुफ्त कानूनी सहायता ले सकती है महिला
एसीपी रेनू लता ने बताया कि आज भी महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर जागरूक नहीं हैं. हमारे संविधान में महिलाओं को तमाम अधिकार दिए गए हैं. लेकिन अफसोस की बात है कि महिलाओं को उसकी जानकारी ही नहीं होती है.
उन्होंने बताया कि यदि कोई महिला कोर्ट में केस कर रही है लेकिन कानूनी सहायता के लिए वह आर्थिक रूप से कमजोर है, तो कोर्ट की तरफ से उसे मुफ्त अपना वकील चुनने का भी अधिकार है. दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी की तरफ से फ्री लीगल हेल्प ले सकती है.
एसीपी रेनू लता ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में तभी कमी आएगी, जब महिलाएं जागरूक होंगी और इसके लिए दिल्ली पुलिस का ह्यूमन सेल लगातार काम कर रहा है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की जैगुआर टीम जो व्हिस्की 99 के नाम से है, यह टीम सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत सभी इलाकों में पेट्रोलिंग करती है. इस दौरान करीब 15 थानों को कवर किया जाता है.
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से कई हेल्पलाइन नंबर और एप्लीकेशन भी चलाई जा रही है, जिस पर महिलाएं कॉल कर किसी भी समस्या की शिकायत कर सकती हैं. उनकी शिकायत का तुरंत समाधान और उन तक मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 100, 181, 112, 101, 1096 आदि नंबरों पर कॉल कर सीधे तौर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं.
हर पुलिस स्टेशन में बनाया गया है महिला हेल्प डेस्क
महिलाओं के प्रति अपराध में कमी लाने के लिए और जागरूकता बढ़ाने के लिए भी दिल्ली पुलिस की तरफ से डिपार्टमेंट में महिला पुलिस कर्मियों की भागीदारी बढ़ाई जा रही है. इसके लिए हर एक पुलिस स्टेशन में महिला हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. इस डेस्क पर सीधे तौर पर महिलाएं जाकर अपनी शिकायत कर सकती हैं.