एक्शन हीरो (Action hero)के नाम से जाने वाले जॉन अब्राहम(John Abraham) हमेशा अपनी बॉडी(Body) दिखाने से बाज नहीं आते है। हाल ही में एक फिल्म के शूटिंग के दौरान चोट लगने की खबर आई थी, तो वहीं अब एक बार फिर जॉन अब्रॉहम सुर्खियों में आ रहे हैं। हाल ही में जॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक बोल्ड फोटो शेयर की है, जिसमें उनका हॉट अवतार सामने आ रहा है। इस फोटो में जॉन बिना कपड़ों के दिखाई दे रहे हैं। एक तकिये के जरिए जॉन अपने बदन को ढ़कते हुए नज़र आ रहे हैं। जॉन अब्राहम की इस फोटो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बिना कपड़ों के दिखे जॉन
जॉन अब्रॉहम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। सोफे में बैठे जॉन ने इस फोटो में एक भी कपड़ा अपने शरीर में नहीं पहना हुआ है। अपने को ढ़कने के लिए जॉन ने सिर्फ एक तकिये का सहारा लिया हुआ है। इस फोटो में जॉन मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी फोटो को देख कर ऐसा लग रहा है कि उस जगह पर ठंड का आलम है क्योंकि फोटो में आप देख सकते हैं कि उनके पैरों के पास रूम हीचर लगा हुआ है। फोटो देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी ये फोटो वैनिटी में ली गई है।
इस फोटो को शेयर करते हुए जॉन ने एक चौकानें वाला कैप्शन लिखा है, जॉन ने लिखा है कि ‘वॉर्डरोब के लिए इंतजार करते हुए…’।
फैंस ने किए कमेंट्स
जॉन की इस फोटो पर उनके फैंस जमकर उनकी फोटो पर कमेंट्स कर रहे हैं। कहीं कोई यूजर उनसे उनकी ये फोटो खीचनें वाले शख्स का नाम पूछ रहा है, तो एक यूजर ने लिखा- भाई कपड़े कहां गए? एक अन्य ने लिखा- मेरा भाई मॉडल है. इसके जॉन की फोटो पर अन्य बहुत से यूजर्स ने फोटो पर फायर और दिल वाले इमोजी बना कर अपनी प्रतिक्रिया दी.