रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 5 मार्च से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. 21 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट का आयोजन नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 5 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज का उद्घाटन सीएम भूपेश बघेल करेंगे, वही इस टूर्नामेंट में खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी लगातार रायपुर पहुंच रहे हैं.
इसी सिलसिले में मंगलवार शाम इंडिया लीजेंड टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर सहित युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग रायपुर पहुंचे. पीपीई किट पहनकर तीनों खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकले. होटल पहुंचने पर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह का फूलों के साथ स्वागत किया गया.
पिछले साल ही इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला गया था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. इस बार टूर्नामेंट वहीं से शुरू होगा, जहां पर पिछले साल खत्म हुआ था. अबतक इस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले जा चुके हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार 6 टीमें शामिल हैं, जिसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के महान पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं.
भारत की ओर से इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी महान सचिन तेंदुलकर करने वाले हैं. इंडिया लीजेंड्स टीम में सचिन तेंदुलकर, सहवाग, मोहम्मद कैफ और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी खेलेंगे. इसके अलावा इंग्लैंड लेजेंड्स की कप्तानी केविन पीटरसन करेंगे. 5 मार्च को इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया लेजेंड्स और बांग्लादेश लेजेंड्स के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटेरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच इसी मैदान पर खेले जाने वाले हैं.
मैच का शेड्यूल
5 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
6 मार्च: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
7 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
8 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
9 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
10 मार्च: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
11 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
12 मार्च: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
13 मार्च: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
14 मार्च: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स
15 मार्च: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
16 मार्च: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
17 मार्च: पहला सेमी फाइनल
19 मार्च: दूसरा सेमी फाइनल
21 मार्च: फाइनल
टूर्नामेंट के सभी मुकाबले शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.