विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लिए साल 2021 खुशियां लेकर आया है. साल की शुरुआत में विरुष्का के पहले बच्चे के रूप में बिटिया ने जन्म लिया है. जिसका नाम कपल ने ‘वामिका’ रखा है. वामिका के जन्म के बाद से विराट-अनुष्का के फैंस काफी खुश हैं. मगर अब तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया. लेकिन समय-समय पर विराट-अनुष्का बेटी के साथ कुछ प्यारे लम्हों की तस्वीरें शेयर करते हैं. अब हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने महिला दिवस (Women’s Day) के खास मौके पर पत्नी अनुष्का के साथ बेटी वामिका की तस्वीर शेयर की है. जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. लेकिन इस तस्वीर के साथ जो कैप्शन कोहली ने लिखा है वो आपका दिल जीत लेगा.

वहीं कोहली ने लिखा- ‘बच्चे का जन्म देखना रीढ़ की हड्डी हिला देना जैसा है, एक इंसान के लिए अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव हो सकता है. इस चीज के साक्षी होने के बाद, आप महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता को समझते हैं और ये समझते हैं कि भगवान ने उनके अंदर जीवन क्यों बनाया है. यह इसलिए है क्योंकि वे हम लोगों की तुलना में अधिक मजबूत हैं. मेरी ज़िंदगी की सबसे मज़बूत, करुणामयी और मज़बूत महिला को महिला दिवस की बधाई. साथ ही अपनी मां जैसी बनने वाली मेरी बेटी को शुभकामनाएं और दुनिया की सभी अद्भुत महिलाओं को भी एक महिला दिवस की शुभकामनाएं.’

गौरतलब है कि, तीन साल पहले विराट-अनुष्का ने इटली के एक गांव में सीक्रेट वेडिंग की थी. शादी के बाद से ही कपल सुर्खियों में रहता था और अब अपनी बेटी को लेकर भी विराट-अनुष्का लगातार खबरों में बने हुए हैं.