सबसे तेज 100 टेस्ट जीतने वाली टॉप-7 टीमें, जानें भारत का स्थान

 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वेलिंग्टन टेस्ट में मेजबान कीवी टीम ने जीत के साथ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं. न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट जीतने वाली 7वीं टीम बन गयी हैं. इस लेख में हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 टेस्ट जीतने वाली टीमों के बारे में जानेगे.

7) न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने वर्ष 1930 में पहला टेस्ट खेला था, जिसके बाद से अब तक खेले 441 मैचों में न्यूजीलैंड ने 100 मैचों में जीत दर्ज की हैं जबकि 175 मैचों में हार झेलनी पड़ी हैं. न्यूजीलैंड की टेस्ट में सबसे स्लो 100 टेस्ट जीतने वाली टीम हैं.

6) भारत

1932 में भारत ने पहला टेस्ट खेला था जबकि 2009 में अपने 432 टेस्ट में भारत को 100वीं जीत मिली थी और टीम इंडिया में सूची में भारत से पिछले 6 स्थान पर हैं. भारत ने अब तक कुल 541 मैचों में से 157 जीते हैं जबकि 166 हारे हैं.

5) पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 1952 में पहला टेस्ट खेला था जबकि 100वीं जीत के लिए को 320 मैचों का इंतजार करना पड़ा. पाकिस्तान ने 2006 में भारत से पहले 100वीं टेस्ट जीत हासिल कर ली थी. वर्तमान में पाकिस्तान ने 428 मैचों में से 138 जीते हैं जबकि 130 हारे हैं.

4) साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका टीम ने 1889 में पहला टेस्ट खेला था जबकि 100वीं के लिए टीम को करीब एक शताब्दी(2006) लग गयी. अफ़्रीकी टीम ने 310वें मैच में 100वीं हासिल की थी. दक्षिण अफ्रीका ने फिलहाल 439 मैचों में से 165 जीते हैं जबकि 150 हारे हैं.

3) वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम एक समय बेहद मजबूत मानी जाती थी लेकिन वर्तमान में टीम की स्तिथि अच्छी नहीं हैं. वेस्टइंडीज टीम तीसरी सबसे तेज 100 टेस्ट जीतने वाली टीम हैं. 1988 में वेस्टइंडीज ने अपने 266वें मैच में ये कारनामा किया था.

2) इंग्लैंड

इंग्लैंड इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. 1877 में पहला टेस्ट खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने 1939 में 100वां टेस्ट जीता था. इंग्लैंड ने 241वे मैच में ये कारनामा किया था जबकि फिलहाल इंग्लैंड टीम ने 1022 टेस्ट मैचों में 371 मैच जीत लिए हैं.

1) ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 टेस्ट जीतने वाली टीम हैं. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1951 में सिर्फ 199 मैच खेलने के बाद ये उपलब्धि हासिल कर ली थी. वर्तमान में 393 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टेस्ट टीम बनी हुई हैं.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पड़ते रहने के लिए आप हमें स्पोर्ट्स गलियारा.कॉम (Sportsgaliyara.com) के सोशल मीडिया फेसबुक,  ट्विटरइंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें।

close