वनडे क्रिकेट में दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज जो 11 वर्षों तक लगातर टॉप 10 रैंकिग में रहा

 


कुछ समय पहले जारी हुई टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने पहला स्थान प्राप्त किया था। बाबर आजम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है। बाबर आजम से पहले यह कारनामा भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली भी कर चुके हैं। विराट कोहली टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 में आते हैं ये मुकाम हासिल कर लिया था, क्योंकि विराट टेस्ट व वनडे रैंकिंग में पहले सही टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार थे। अभी की ताजा रैंकिंग में भी ये दोनों बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टॉप-10 में बने हुए हैं।

इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं विश्व क्रिकेट इतिहास के उस एकमात्र बल्लेबाज के बारे में, जो क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजी रैंकिंग में लगातार 11 वर्षों तक टॉप-10 बल्लेबाजों में बने रहे आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…

वह बल्लेबाज और कोई नहीं भारतीय टीम में मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने जाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर है। भारत में तो ठीक है लेकिन दुनिया में क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों में भी शायद ही ऐसा कोई प्रशंसक होगा, जो सचिन तेंदुलकर को नहीं जानता होगा। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास के अनेक रिकॉर्ड है, उनमें से कुछ तो ऐसे है जिन्हें टूटने में सदियां बीत जाएगी और कुछ का टूटना तो नामुमकिन लगता है। क्रिकेट के एक दौर में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की तिकड़ी बहुत ही शानदार बल्लेबाजो में शुमार थी। इन तीनों बल्लेबाजो ने वनडे क्रिकेट में 10-10 हजार से ज्यादा रन बनाए है। उस समय की टॉप साझेदारियों में टॉप पर इन तीनों की साझेदारी टॉप पर थी।

ये है वह लगातार 11 साल जिसमें सचिन तेंदुलकर टॉप 10 में बने रहे

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1994 में वनडे रैंकिंग में दूसरा पायदान प्राप्त किया था। उसके बाद सचिन लगातार 3 साल तक (1994-1996) तक इसी पायदान पर बने रहे थे।

इसके बाद वर्ष 1997 में सचिन तेंदुलकर दूसरे नम्बर से फिसल कर 7वे नंबर पर पहुच गए थे लेकिन इसके बाद सचिन ने वर्ष 1998 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में टॉप की रैंकिंग प्राप्त कर ली। 1998 के कैलेंडर ईयर में सचिन तेंदुलकर ने 1894 रन बनाए थे जो अभी तक अटूट रिकॉर्ड है।

इसके बाद वर्ष 1999 में सचिन तेंदुलकर टॉप 10 रैंकिंग में पांचवे स्थान पर रहे वही वर्ष 2000 में एक स्थान का फायदा मिला और चौथे पर पहुंच गए। सचिन वर्ष 2001 में रैंकिंग में दूसरे नम्बर पर रहे वहीं इसके बाद वर्ष 2002 में पांचवे, वर्ष 2003 में पहले व वर्ष 2004 में पांचवें नम्बर पर रहे।

सचिन तेंदुलकर विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ है जो लगातार 11 सालो तक वनडे रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज़ों में शामिल रहे। सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात तो यह है कि इन 11 वर्ष में 10 वर्ष ऐसे रहे जिनमें सचिन तेंदुलकर टॉप 10 रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज़ों में शुमार रहे।

close