इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 के पांचवे लीग मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में मुंबई के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की गेंद पर हिट-विकेट आउट हुए.
आज इस लेख में हम आईपीएल में हिट-विकेट होने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
1) मुसावीर खोटे- मुंबई इंडियंस (2008)
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मुसावीर खोटे आईपीएल में हिट-विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं. खोटे 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज ए. श्रीसंत के गेंद पर हिट-विकेट हुए थे.
2) मिस्बाह उल हक- आरसीबी (2008)
पाकिस्तान के पूर्व महान कप्तान और मौजूदा कोच मिस्बाह उल हक आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज ए. श्रीसंत के गेंद पर हिट-विकेट हुए थे.
3) स्वप्निल असनोडकर- RR (2009)
आईपीएल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज भी हिट-विकेट आउट हुए थे. स्वप्निल एल्बी मोर्केल की गेंद पर हिट-विकेट होकर पवेलियन लौटे थे.
4) रवीन्द्र जडेजा- CSK (2012)
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा भी इस सूची में शामिल हैं. जडेजा 2012 में डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गेंद पर हिट-विकेट हुए थे.
5) सौरभ तिवारी- RCB (2012)
सौरभ तिवारी आईपीएल में स्पिनर की गेंद पर हिट-विकेट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं. तिवारी 2012 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर हिट-विकेट हुए थे.
6) युवराज सिंह- SRH (2016)
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह 2016 में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन की गेंद पर हिट-विकेट हुए थे.
7) दीपक हूडा- SRH (2016)
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर दीपक हूडा आईपीएल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज नाथन कलटर नाइल की गेंद पर हिट-विकेट हुए थे.
8) डेविड वार्नर- SRH (2016)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भी आईपीएल में हिट-विकेट आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. खब्बू बल्लेबाज को 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के स्पिनर अक्षर पटेल ने हिट-विकेट किया था.
9) शेल्डन जैक्सन- KKR (2016)
कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर हिट-विकेट आउट हुए हैं.
10) रियाग पराग- RR (2017)
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग अपने डेब्यू सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की गेंद पर हिट-विकेट आउट होकर पवेलियन लौटे थे.
11) हार्दिक पांड्या- MI (2020)
मुंबई इंडियंस के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सूची में शामिल सबसे नए नाम हैं. पांड्या ने 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल की गेंद पर हिट-विकेट हुए थे.