दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मास्टर ब्लास्टर को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सचिन तेंदुलकर को शुभकामनाएं भेजी हैं। सचिन को शुक्रवार को कोरोना होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वसीम अकरम ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि वो कोविड 19 को छक्के के लिए भेजेंगे, जैसा कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बॉल पर 16 साल की उम्र में करते थे। अकरम ने सचिन के उस ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया, जिसमें सचिन ने अपने हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी दी थी। वसीम अकरम ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब आप 16 साल के थे, तब भी आपने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का हिम्मत और हौसले के साथ संघर्ष किया। मुझे यकीन है कि आप कोविड 19 को सिक्स के लिए भेजेंगे। जल्द ही स्वस्थ हो जाओ मास्टर। आप डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ भारत की विश्व कप 2011 की वर्षगांठ मनाएंगे तो बहुत अच्छा होगा। एक तस्वीर मुझे जरूर भेजें। वसीम अकरम के इस ट्वीट पर लोगों मास्टर ब्लास्टर के स्वस्थ होने की और शुभकामना देने लगे।
ज्ञात हो कि सचिन पिछले हफ्ते कोराना पॉजिटिव हुए थे। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिये आभार। चिकित्सा और डाॅक्टरों की सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा।
सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। सचिन उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने हाल ही में रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेला था। इस सचिन के अलावा एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। रायपुर में खेले गये इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सचिन की अगुवाई में जीत दर्ज की थी।