टी20 क्रिकेट में लगातार पांच अर्धशतक लगाने लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 1 भारतीय

 


टी20 फॉर्मेट में कंसिस्टेंट प्रदर्शन करना कभी भी आसान नहीं रहता हैं क्योंकि कई बार 3 अच्छे ओवर फैंकने के बाद अगर एक ओवर महंगा साबित हो जाता हैं तो सारे आंकड़े बिगड़ जाते हैं. इसके अलावा बल्लेबाज भी टी20 में तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं, जिसके कारण वे भी कई बार जल्दी आउट हो जाते हैं.

आज इस लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टी20 में लगातार 5 अर्द्धशतक लगायें हैं.

1) वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टी20 में लगातार 5 अर्द्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. सहवाग ने आईपीएल 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर खेलते हुए लगातार 5 अर्द्धशतक लगाये थे.

2) हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा

ज़िम्बाब्वे के पूर्व सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा ने अपने टी20 करियर में खेले 130 मैचों में 34.71 की दमदार औसत और 126.53 की स्ट्राइक रेट से 3958 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 2012 में लगातार 5 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा भी किया था.

3) कामरान अकमल

कामरान अकमल पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. अकमल ने 255 टी20 मैचों में 27.25 की औसत और 40 अर्द्धशतक की मदद से 5969 रन बनायें हैं, इस दौरान दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2017 में लगातार 5 अर्द्धशतक जड़े थे.

4) जोस बटलर

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2018 की शुरुआत में जूझते हुए दिखाई दे रहे थे जबकि इंग्लैंड की टेस्ट टीम से भी बाहर थे लेकिन आईपीएल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, इस दौरान उन्होंने 5 लगातार अर्द्धशतक भी लगायें थे.

5) डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सूची में शामिल अंतिम खिलाड़ी हैं. वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए लगातार 5 अर्द्धशतक लगाने का कारनामा किया था, इस दौरान वे सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे और ऑरेंज कैप जीती थी.

close