इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में गत विजेता मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ होने वाली है। IPL का यह सीजन पिछले कुछ सीजन से काफी अलग होने वाला है।
इस साल IPL में कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं खेलने वाली है। IPL के मुकाबले चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बैंगलोर और अहमदाबाद में होने वाले हैं। इसके अलावा प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।
IPL के इस सीजन के लिए ज्यादातर टीमों में ज्यादा बड़े फेरबदल देखने को नहीं मिले हैं और हर टीम की कोशिश इस सीजन को जीतने पर ही रहने वाली है। हालांकि टूर्नामेंट को जीतने के लिए सबसे अहम होता है कि किसी भी टीम की प्लेइंग इलेवन कितनी जल्दी सेट होती है।
राजस्थान रॉयल्स
बेन स्टोक्स, यशस्वी जैसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान और कार्तिक त्यागी।
चेन्नई सुपर किंग्स
तीन बार IPL का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था और वो पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गए थे। हालांकि इस सीजन में एक बार फिर टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगे। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है।
रॉबिन उथप्पा, फाफ डू प्लेसी, सुरेश रैना, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकर, इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा।
पंजाब किंग्स
IPL 2021 में किंग्स XI पंजाब ने अपना नाम बदल दिया है और यह टीम पंजाब किंग्स के नाम से खेलने वाली हैं। इस टीम में काफी शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी टीम खिताब से काफी दूर नजर आई है। हालांकि यह सीजन वो उम्मीद करेंगे कि अलग हो और वो पहली बार खिताबी जीत दर्ज करें।
केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, दीपक हूडा, मुरगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, झाई रिचर्डसन और क्रिस जॉर्डन।
कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मोर्गन ने पिछले साल बीच सीजन में टीम की कमान संभाली थी, लेकिन वो टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जाए पाए थे। हरभजन सिंह, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों के आने से भी टीम को मजबूती मिली है। केकेआर अपना पहला मुकाबला 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाले है।
शुभमन गिल, नीतिश राणा, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, लोकी फर्ग्यूसन, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद
IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन वो दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हारकर बाहर हो गए थे। इस बार टीम में भुवनेश्वर कुमार भी रहेंगे, जोकि पिछला सीजन चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा केदार जाधव भी टीम को मजबूती देंगे।
डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, जेसन होल्डर, टी नटराजन, संदीप शर्मा, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई थी। इस सीजन में टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी अनुभव भी देखने को मिल रहा है। आरसीबी अपना पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने वाले हैं।
विराट कोहली (कप्तान) , देवदत्त पडीक्कल, एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, काइल जेमिसन, केन रिचर्डसन, वॉशिंगटन सुंदर।
दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2020 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपटिल्स ने पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इस सीजन में टीम और अच्छा करते हुए पहली बार खिताब जीतना चाहेंगे। हालांकि इस बार टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कप्तानी करने वाले हैं। इसके अलावा कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे शुरुआती मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, क्रिस वोक्स और इशांत शर्मा
मुंबई इंडियंस
गत विजेता मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करने वाले हैं। हालांकि पहले मैच में टीम के नियमित विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में उनके पास क्रिस लिन के रूप में शानदार विकल्प मौजूद है।
रोहित शर्मा, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने।