दिल्ली: 3 दिन में हजार की मौत, हर घंटे 14 से ज्यादा लोग गंवा रहे जान

 


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार भयावह बना हुआ है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के आंकड़े 24 हज़ार से ज्यादा हैं. वहीं संक्रमण दर 30 फीसदी के करीब है. यानी हर 100 में से 30 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. चिंता की बात यह है कि कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी बड़ी बढ़ोतरी हो रही है.

बीते दिन हुई थी 357 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना से हर दिन होने वाली मौत का आंकड़ा साढ़े 300 को पार कर गया है. बीते 24 घंटे के दौरान ही कोरोना से 357 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. मौत के आंकड़े किस रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इसे इस बात से समझा जा सकता है कि बीते महज तीन दिनों में ही हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

अब भी बरकरार है ऑक्सीजन का संकट
गौरतलब है कि इनमें ऐसे मरीज भी शामिल हैं, जिनकी मौत केवल कोरोना नहीं हुई, बल्कि उसमें अव्यवस्था भी एक बड़ा कारण थी. शुक्रवार रात दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में करीब दो दर्जन लोग ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मर गए. अब भी कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है. ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि संकट टला है.

अप्रैल में ही अब तक 2862 ने गंवाई जान
अप्रैल में दिल्ली सरकार की तैयारियों और दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हावी हो चुका कोरोना किस तरह भयावह होता जा रहा है. यह आंकड़ों से समझा जा सकता है. इसी साल की बात करें, तो 1 जनवरी से 1 अप्रैल के बीच दिल्ली में कोरोना से 479 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन 1 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच ही 2862 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

बीते 3 महीने की तुलना में 6 गुना ज्यादा मौत
अभी जबकि इस महीने में करीब एक हफ्ते बाकी हैं, तभी यह हाल है कि बीते तीन महीने की तुलना में 6 गुना से ज्यादा मौत कोरोना से हो चुकी है. बीते तीन दिनों में ही 1011 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. आपको बता दें कि बीते साल बढ़ते मौत के आंकड़ों को रोकने के लिए सरकार ने कमिटियों का गठन किया था, लेकिन इस बार उसका कोई असर नहीं दिख रहा.

बीते एक हफ्ते में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े

तारीखकोरोना से मौत
18 अप्रैल161
19 अप्रैल240
20 अप्रैल277
21 अप्रैल249
22 अप्रैल306
23 अप्रैल348
24 अप्रैल357
close