
बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, तीसरे चरण के मतदान से पहले ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सको लेकर एक ऑडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस ऑडियो में अभिषेक बनर्जी तक 35 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात की जा रही है।
गंभीर आरोप
इस क्लिप में कथित तौर पर टीएमसी सरकार तथा सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगे हैं, क्लिप में कथित तौर पर कटमनी और सिंडिकेट रैकेट को लेकर बात की गयी है, ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि

टेप में कोयला तस्करी के आरोपी अनूप मांझी के करीबी गणेश बागड़िया नाम के शख्स और एक सरकारी अफसर के बीच बातचीत हो रही है, ऑडियो में सिंडिकेट के खेल पर बातचीत की जा रही है, एक शख्स दूसरे को समझा रहा है।
क्या है ऑडियो क्लिप में
ऑडियो क्लिप में बातचीत हो रही है, कि ममता बनर्जी राजनीति में जितना ऊपर जाना चाहती है, उनका भतीजा अभिषेक उन्हें उतना ही नीचे लेकर आ जाता है, बताया जा रहा है कि कैसे 2 से ढाई साल में 40 करोड़ रुपये की कटमनी अभिषेक बनर्जी तक पहुंचती है,

पैसे की कैसे उगाही होती है, ये तरीका भी क्लिप में बताया गया है। एक अन्य ऑडियो में आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी धृतराष्ट्र की तरह बैठी हुई है और उनके सारे फैसले अभिषेक ले रहे हैं, यही कारण है कि टीएमसी के कई नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं या फिर जाने की तैयारी में हैं।
बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस कथित ऑडियो टेप को लेकर सवाल खड़े किये हैं, उन्होने कहा कि ऑडियो में जो बातें सामने आयी है, वो चिंताजनक है, उन्होने कहा कि ऑडियो से पता चलता है कि

आज पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के नाक के नीचे किस तरह से भ्रष्टाचार, कटमनी, सिंडिकेट राज चल रहा है।