आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-4 टीमें


इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 14वां संस्करण भारतीय सरजमी पर 9 अप्रैल से शुरू होगा. टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में कमजोर से कमजोर टीम भी अपने अच्छे दिन में बड़ी से बड़ी टीम को हरा सकती हैं. इसके बावजूद आईपीएल में कुछ टीमें ऐसी हैं, जिसने आईपीएल कई मौको पर लगातार काफी मैच जीते हैं.

आज इस लेख में हम आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीत वाली टॉप 4 टीमों के बारे में जानेगे.

4) राजस्थान रॉयल्स- 6 जीत (2008)

शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया हैं हालाँकि टूर्नामेंट की शरूआत से पहले इस टीम को सभी हल्के में आंक रहे थे लेकिन पूरी टीम में एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किये थे. इसी सीजन में राजस्थान की टीम ने सीजन के आखिरी 6 मुकाबले जीते थे.

राजस्थान के आलावा चेन्नई सुपर किंग्स(2014), कोलकाता नाईट राइडर्स(2012), मुंबई इंडियंस ( 2 बार: 2008 और 2017) और सनराइजर्स हैदराबाद(2018) की टीम भी सीजन में लगातार 6 मैच जीती हैं.

3) चेन्नई सुपर किंग्स- 7 जीत (2013)

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सबसे अधिक 7 बार आईपीएल खेली हैं हालाँकि टीम को 3 बार जीत मिली हैं जबकि 4 बार हार झेलनी पड़ी हैं. 2013 सीजन में चेन्नई की टीम ने लगातार 7 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खिताबी मुकाबले में हार गयी थी.

2) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 7 जीत (2011)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 3 बार आईपीएल में जगह बना चुकी हैं हालाँकि दुर्भाग्यवश तीनों ही मौको पर टीम को हार का मुंह देखना पड़ा हैं. 2011 आईपीएल सीजन में आरसीबी की टीम ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन फाइनल में चेन्नई के विरुद्ध हार मिली थी.

1) कोलकाता नाईट राइडर्स- 9 जीत (2014)

कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2014 में बेहद खराब शुरुआत की थी और टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 6 में 5 मैच जीतने थे. लेकिन कोलकाता ने सभी मैच जीतकर पहले प्लेऑफ में जगह बनायीं और फिर लगातार 3 नॉकआउट मुकाबले जीतकर ट्रॉफी जीती थी, इस दौरान 2014 सीजन में कोलकाता ने लगातार 7 मुकाबले जीते थे.

close