दिल्ली पुलिस बनी कोरोना मरीजों की मसीहा, दो निजी अस्पतालों में पहुंचाए 40 ऑक्सीजन सिलेंडर

 


नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी के बाद अफरा-तफरी मची हुई है. इस बीच दिल्ली पुलिस की टीमें लगातार लोगों की मदद करते हुए जरूरतमंदों को ऑक्सीजन पहुंचा रही है.

रविवार को नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने तत्काल मदद की सूचना मिलने के बाद एनकेएस और सैंट स्टीफेन हॉस्पिटल में समय पर ऑक्सीजन पहुंचाई.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के आला अधिकारियों ने सूचना मिलने के बाद 40 ऑक्सीजन सिलेंडर जिनमे 4 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाई. पुलिस ने दो टीमें बनाकर ग्रीन कॉरिडोर की मदद से अलग-अलग अस्पतालों में भेजी.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी घातक लहर के बीच ऑक्सीजन का इंतजाम करवा कर दिल्ली पुलिस एक बार फिर दिल की पुलिस साबित हो रही है.

close