वेस्टइंडीज के क्रिकेटर एलिस अचॉन्ग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सन् 1930 में पहली बार चाइनामैन गेंदबाजी की शुरूआत की। चाइनमैन गेंदबाजी बेहद अनोखी कला है, इसमें बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को अंगुलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराता है। चाइनामैन टर्म यानी इस नाम के पीछे भी कहानी है, सन् 1933 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में एक टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के अनऑर्थोडॉक्स बॉलर एलिस अचॉन्ग ने इंग्लिश बल्लेबाज वॉल्टर रॉबिन्स को ऑफ स्टंप के बाहर से गेंद को टर्न कराकर बोल्ड कर दिया था। ये गेंद उस वक्त बेहद आश्चर्यचकित करने वाली थी।
बोल्ड होने से रॉबिन्स पवेलियन की ओर बहुत ही झल्लाहट में लौट रहे थे और अंपायर से एलिस को अपशब्द कहे। जिसमें चाइनामैन भी उन्होंने कहा क्योंकि एलिस अचॉन्ग चीनी मूल के कैरेबियाई क्रिकेटर थे। इस तरह चाइनमैन शब्द क्रिकेट की डिक्शनरी में शामिल हो गया और उनकी तरह के एक्शन वाले गेंदबाजों को चाइनामैन गेंदबाज कहा जाने लगा। इस लेख में पढ़ें हालिया दौर के पांच बेहतरीन चाइनमैन गेंदबाजों के बारे में-
कुलदीप यादव
भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव मौजूदा समय में दुनिया के सबसे लोकप्रिय चाइनामैन गेंदबाज हैं। कुलदीप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के नियमित सदस्य है। उनके करियर की बात करें तो अबतक उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 24 विकेट झटके हैं। जबकि वनडे में 60 मैचों में उनके नाम 104 विकेट दर्ज हैं और टी-20 में वह अबतक 39 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में कुलदीप के नाम 40 मैचों में 39 विकेट दर्ज हैं।
तबरेज शम्सी
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी भी चाइनामैन गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अबतक 22 वनडे मैचों में 26 व इतने ही टी-20 मैचों में 17 विकेट ले चुका है। आईपीएल में चार मैच खेलने वाले शम्सी ने 3 विकेट झटके हैं। वहीं अभी तक उन्हें सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है और वह 6 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
लक्षण संदाकन
श्रीलंका के चाइनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन मौजूदा समय में हर प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने अबतक 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 37, 24 वनडे की 23 पारियों में 20 और 17 टी-20 मैचों में 17 विकेट झटके हैं। 28 वर्षीय ये स्पिनर श्रीलंकाई टीम का नियमित सदस्य है।
ब्रेड हॉग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग सबसे सफल चाइनमैन गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उन्हें शेन वॉर्न व स्टुअर्ट मैक्गिल की वजह से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हॉग ने 7 टेस्ट में 17 विकेट झटके थे, जबकि 123 वनडे में 156 व 15 टी-20 में 7 विकेट उनके खाते में दर्ज हैं। साल 2003 व 2007 की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं।
पॉल एडम्स
दक्षिण अफ्रीका के चाइनमैन गेंदबाज पॉल एडम्स अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए खासे मशहूर हुए थे। पॉल ने 45 टेस्ट मैचों में 134 विकेट झटके हैं, जबकि 24 वनडे में उनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले चाइनमैन गेंदबाज इस लिस्ट में पॉल एडम्स ही हैं।