टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च फॉर्मेट माना जाता हैं, सिमित ओवर क्रिकेट मैच जीतने के लिए बल्लेबाजों की फॉर्म मायने रखती हैं जबकि टेस्ट मैच में गेंदबाज का अच्छा प्रदर्शन होना अनिवार्य होता हैं, क्योंकि इस फॉर्मेट में जीत के लिए विरोधी टीम के 20 विकेट लेना जरुरी हैं.
आज इस लेख में हम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाजों के बारे में जानेगे.
5) डेल स्टेन- 26 बार
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. स्टेन ने सिर्फ 93 मैचों में 22.95 की शानदार औसत से 439 बल्लेबाजों का शिकार किया हैं.
स्टेन ने टेस्ट फॉर्मेट की एक पारी में कुल 26 बार 5 या उससे अधिक लेने का कारनामा किया है.
4) इयाम बोथम- 27 बार
पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी इयान बोथम टेस्ट क क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ओलराउंडर खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. दाएं हाथ के खिलाड़ी ने 102 टेस्ट मैचों में 28.40 की औसत से 383 विकेट अपने नाम किये हैं.
दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट की एक पारी में 27 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया हैं.
3) ग्लेन मैकग्राथ- 29 बार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज़ ने 124 टेस्ट मैचों के करियर में 21.64 की शानदार औसत से कुल 563 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा हैं.
मैकग्राथ ने टेस्ट फॉर्मेट की 243 पारियों में से कुल 29 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किये हैं.
2) जेम्स एंडरसन- 29 बार
इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन इस सूची में अकेले सक्रिय खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के विरुद्ध खेले जा रहे साउथहेम्पटॉन की पहली पारी में 5 विकेट लेने के साथ इस दिग्गज इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गया हैं. एंडरसन ने 156वें टेस्ट में अब तक 26.81 की औसत से 598 विकेट अपने नाम किये हैं.
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अब तक 29 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
1) सर रिचर्ड हेडली- 36 बार
न्यूज़ीलैण्ड दिग्गज सर रिचर्ड हेडली ने 1990 में आखिरी टेस्ट खेला था, हालाँकि इसके बावजूद भी उनके इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाए हैं. हेडली ने सिर्फ 86 टेस्ट मैचों में 22.29 की औसत से 431 विकेट झटके हैं.
हेडली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 36 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया हैं.