हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं कोरोना के आंकड़े, 5 जिलों में स्थिति गंभीर


चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश से 11,931 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 84,129 हो गई है.

मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3684 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1330, सोनीपत से 940, हिसार से 642, करनाल से 725 और पंचकूला से 253 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

covid-19 patient death haryana
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन 

मंगलवार को कोरोना से 84 मौतें

मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 84 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 10-10 मौतें हिसार और गुरुग्राम से हुई हैं. 9 लोगों की मौत अंबाला, रोहतक और जींद में 8-8 लोगों की मौत हुई है. वहीं 6 मौतें भिवानी में हुई है. गनीमत रही कि पानीपत, महेंद्रगढ़, झज्जर और चरखी दादरी से कोई बुरी खबर सामने नहीं आई.

covid-19 patient death haryana
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो मंगलवार को हरियाणा में 7184 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 1310 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 951 कोरोना मरीज फरीदाबाद से ठीक हुए हैं.

रिकवरी रेट भी घटा

हरियाणा में अबतक 72,46,974 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि मंगलवार को 4,47,754 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 80.33 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 806 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

close