भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 13417 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 525407 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5319 हो गया है. आज 11577 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 425812 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 94276 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में मंगलवार को 1837 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 105429 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1113 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 1067 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 90962 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 13354 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 1836 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 84396 हो गई है. मंगलवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 724 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 1109 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 70085 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 13587 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में मंगलवार को 1198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 35458 हो गई है. ग्वालियर में आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में मंगलवार तक कुल 345 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 1163 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 25951 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9162 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में मंगलवार को 799 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 33939 हो गई है. मंगलवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में मंगलवार तक कुल 394 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 964 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 27875 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5670 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.