यूपी में कोरोना के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इनको ध्यान में रखते हुए नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिये गये हैं। शहरों में दो हजार से भी ज्यादा सक्रिय केस मिले हैं। इसी के कारण अब ये नाइट कर्फ्यू की समयसीमा को और ब़ढ़ाया गया है, जिसके बाद ये रात 8 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक पाबंदिया रहेंगी. इनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर आदि शहर शामिल हैं।
वर्चुअल मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2000 से अधिक सक्रिय केस वाले सभी जिलों में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इस आदेश को आज से ही लागू किया जाए। लोग मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझें इसकी व्यवस्था की जाएं। उन्होंने ये भी कहा कि राजधानी लखनऊ में अन्य जनपदों के मरीजों का आगमन आम बात है। अतः यहां ज्यादा व्यवस्था करने की जरूरत हैं। केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूर्णतः कोविड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाए। ये काम चरणबद्ध तरीके से हो। जिन मरीजो को कोविड नहीं है उसकी सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। लखनऊ में टीएस मिश्र हॉस्पिटल्स, इंटीग्रल और हिन्द मेडिकल कॉलेजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में बढ़ाने की प्रबल आवश्यकता है। अगले दो दिनों में यहां अतिरिक्त बेड्स उपलब्ध करवाएं जाएं।
सीएम योगी ने ये भी कहा कि पंचायती चुनाव में जो भी कर्मचारी लगे हैं, उनके लिए पूरे इंतजाम हो। हर प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। हर एक मतदान कर्मियों के लिए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था की होनी चाहिए। हर दिन कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाए। इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक जनपद में कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था बनी रहे। प्रभारी मंत्रीगण अपने सम्बंधित जिलों की प्रतिदिन समीक्षा करें।