कोरोना वायरस के शिकार हुए राहुल गांधी, खुद ट्वीट कर दी जानकारी


कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता (Sunita Kejriwal) की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो दिल्ली के सीएम भी खुद आइसोलेट हो गए है। वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा मुझे मामूली लक्षण मिलने पर मैंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। राहुल गांधी ने बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने को कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और सुरक्षित रहने की अपील भी की है। राहुल गांधी से पहले भी कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस के कारण एम्स में एडमिट हैं। साथ ही कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हैं। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना से निपटने में राहुल गांधी केंद्र सरकार पर असफल होने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने मांग की थी कि भारत में सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना चाहिए। अब सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों के कोरोना टीकाकरण की घोषणा कर दी है। अभी तक 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी, मगर अब 18 वर्ष से ज्यादा के उम्र आयु के लोगों को इसमें शामिल करने से टीकाकरण का विस्तार होगा और बड़ी आबादी इसके दायरे में आ जाएगी।

close