ऑक्सीजन खत्म, मेडिकल कॉलेज में तड़पते मरीजों का वीडियो वायरल

 


कन्नौज: जिले में मेडिकल कॉलेज की भयभीत कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म हो चुका है. मरीज तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं. कोरोना वार्ड में बिना ऑक्सीजन के तड़पते मरीजों का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बिना ऑक्सीजन के मरीज तड़प रहे हैं. वहीं कुछ मरीजों की ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मौत होने की बात भी कही जा रही है. मामले में कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नवनीत कुमार का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ रहे मरीज

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में कोविड वार्ड बनाया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ रहे हैं. बताया जा रहा है मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की रात तीन ऑक्सीजन खत्म हो गई. इससे वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों की अचानक तबीयत और बिगड़ गई. लोगों को तड़पता देख वार्ड में भर्ती एक मरीज ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो बनाने वाला युवक बता रहा है कि वार्ड में ऑक्सीजन की कमी से कैसे मरीज तड़प रहे हैं. कुछ मरीजों की मौत भी हो गई है. ये वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज के सीएमएस, डीएम व अन्य अधिकारियों का फोन किया गया, लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ.
जल्द पूरी होगी ऑक्सीजन की कमी
मामले में डीएम से बात करनी चाही, तो उनके चपरासी का कहना था कि साहब सुबह पांच बजे चुनाव से लौटे हैं. सो रहे हैं. उठने के बाद उनसे बात हो सकेगी. उधर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नवनीत कुमार से फोन पर बात हुई. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गई है. जल्द ही ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर लिया जाएगा.

सांसद सुब्रत पाठक का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. जिसको टेंडर दिया गया था, उसने सप्लाई पूरी नहीं की है. सांसद का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. जो भी कमी है, उसको पूरा कर लिया जाएगा.
close