कांग्रेस गठबंधन की चुनावी रैली देख युजवेन्द्र चहल हैरान, पूछा कहां है कोरोना?

 

कांग्रेस गठबंधन की चुनावी रैली देख युजवेन्द्र चहल हैरान, पूछा कहां है कोरोना?

आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरु होने वाला है, इस बार किसी भी टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिलेगा, विराट की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम अपने शुरुआत मैच चेन्नई में खेलेगी, तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिये 6 अप्रैल को मतदान होने हैं, उससे पहले चुनावी रैली में भीड़ देखकर आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल हैरान हो गये।

कोरोना कहां है
युजवेन्द्र चहल ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कांग्रेस गठबंधन का झंडा लहरा रहा था, वीडियो में एक मंच और हजारों लोग नजर आ रहे थे, इसमें सेकुलर प्रोग्रेसिव अलायंस (एसपीए) की पार्टियों के झंडे थे, 
Chahal
गठबंधन में कांग्रेस और डीएमके समेत 13 पार्टियां हैं, चहल ने भीड़ का वीडियो बनाया और स्टोरी में शेयर किया, उन्होने कोविड लिखते हुए प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया, चहल ये पूछना चाह रहे हैं कि कोरोना कहां है।

दलित पैंथर्स
युजी चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी में जिस पार्टी का झंडा दिख रहा है, वो वीसीके, डीएमके और कांग्रेस का है, वीसीके इस बार 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, पिछले बार उसने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था, 
लेकिन उन्हें एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी, वीसीके को दलित पैंथर्स के नाम से भी जाना जाता है।

आईपीएल पर कोरोना का असर
दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से ही आईपीएल के शुरुआती मैचों में स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे, खिलाड़ियों को 7 दिन के कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है, 
IPL
नीतीश राणा, अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल समेत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंड्समैन, इवेंट मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, दूसरी ओर चुनावी रैलियों में भारी भीड़ को नेता संबोधित कर रहे हैं।

close