बारिश नहीं हुई तो गुस्से में तोड़ दीं कई मूर्तियां, आरोपी महेश गिरफ्तार


नई दिल्ली : द्वारका नॉर्थ थाना की पुलिस टीम ने ककरोला गांव में मंदिर की मूर्ति को खंडित करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान महेश उर्फ भूत के रूप में हुई है.

बारिश नहीं हुई तो तोड़ दी मूर्ति

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस बार बारिश नहीं हुई तो इसके लिए बजरंगबली को जिम्मेदार मान रहा था. इसलिए उसने बजरंगबली की मूर्ति को खंडित कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि दूसरी मूर्ति को इसलिये खंडित किया, क्योंकि वह काफी पुरानी हो चुकी थी. उसकी जगह नई मूर्ति लगवाना चाहिए था. वहीं दूसरी तरफ, जब स्थानीय लोगों को पता चला तो वे आक्रोशित हो गए. इसके बाद परिसर के बाहर इकट्ठा होकर द्वारका मोड़ चौराहे को जाम कर दिया था.

close