दुकानदार की दुकान में घुसकर पत्नी के सामने पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद


नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में कपड़ा दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के वक्त दुकानदार की पत्नी भी दुकान में मौजूद थी. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाएं पुलिस ने पीड़ित को ही थाने में बंद कर दिया.

पीड़ित याशिका ने बताया कि उसके पति शशांक जगतपुरी थाना अंतर्गत सोम बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं. शनिवार को पति के साथ वह भी दुकान में थी. इस दौरान नरेश नाम का युवक अपने एक साथी के साथ दुकान में पहुंचा और शशांक के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने शशांक का बड़ा भाई पीयूष भी पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की. जिसकी सूचना 100 नंबर कॉल कर पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुची. कंट्रोल रूम ने थाना जाने की सलाह दी.

याशिका का कहना है कि थाना में जब उसके पति और जेठ पहुंचे, तो पुलिसकर्मी ने आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय उनहें ही थाने में बंद कर दिया.मामले की जानकारी जब शाहदरा जिला के आला अधिकारी को हुई तब जाकर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने करवाई की. पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते हैं. दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा है.

close