'मोहम्मद सिराज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर', इस पूर्व क्रिकेटर ने की दोनों गेंदबाजों की तुलना


IPL 2021 Mohammed Siraj even ahead of Jasprit Bumrah skill-wise, Says Ashish Nehra

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी करते हुए अभी तक क्रिकेट के दिग्गजों से कई तारीफें बटोरी है।

सिराज ने अभी तक 4 मैचों में 5 विकेट चटकाए है जिसमें इनकी इकॉनमी 6.06 की रही है और वो विराट कोहली की आरसीबी के लिए पावरप्ले में अभी तक टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हुए है।

सिराज की गेंदबाजी से प्रभावित होकर भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने उन्हें 'सभी फॉर्मेंट का गेंदबाज' होने का दर्जा दिया है। नेहरा ने कहा कि सिराज के पास कई विविधता है इसलिए उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना बेहद उत्साहित करता है।

नेहरा ने यहां तक ये भी कह दिया कि सिराज जसप्रीत बुमराह से कई मामलों में आगे है।

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा, " कुछ ऐसे गेंदबाज होते है जिनको आप सिर्फ टी-20 में रखते है। लेकिन मेरे विचार से सिराज क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट के लिए बेहद शानदार है। उनके पास कला की कोई कमी नहीं है और उनके पास कई तरह की विविधताएं है। मैं कहता हूं कि विविधता और समझ में वो बुमराह से भी आगे है।"

सिराज के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर वो अपनी फिटनेस ऐसे ही बरकरार रखते है तो वो बहुत आगेस तक जाएंगे।

close