मुम्बई। बाॅलीवुड कलाकार राजनीति में अच्छी दखल रखते हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत भारत की सियासत में हमेशा ट्वीट से अपने का सतर्क रखती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए बैठक की। इस दौरान वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के व्यवहार से काफी नाराज हो गये। अरविन्द केजरीवाल की ओर से बैठक में हुई बातों का लाइव टेलिकास्ट किया गया था। इस कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केजरीवाल के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि आपने एक बहुत महत्वपूर्ण प्रॉटोकॉल तोड़ा है। इसके बाद सीएम ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। अब इस मामले पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत भी ट्वीट के साथ आ गयी हैं।
उन्होंने भी दिल्ली के सीएम की ‘क्लास‘ लगाई है। मुख्यमंत्रीयों की बैठक का वीडियो बीजेपी महिला मोर्चा के सोशल मीडिया की नैशनल इंचार्ज प्रीति गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि रंगे हाथ पकड़े जाने और गोपनीय मीटिंग के प्रॉटोकाल्स तोड़ने के लिए पीएम मोदी से डांट के बाद भी अरविंद केजरीवाल बेशर्मी पर अड़े हैं। देखिए जो भी हुआ।
कंगना ने गिनाईं गलतियां
इसी ट्वीट पर कंगना ने लिखा कि आपकी गलतियां कई हैं लेकिन शुरुआत होती है। सेल्फ प्रमोशन में राज्य के पैसों को खर्च करना, अलग-अलग प्रदर्शनों में पैसों की बर्बादी करना, फ्री बिजली-पानी के जरिए वोटर्स को तत्काली वाली संतुष्टि देना, कोई लॉन्ग टर्म प्लान इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, राजधानी में एक भी सिंगल ऑक्सीजन प्लांट नहीं। कंगना के इस ट्वीट पर लोगों ने जवाब देना षुरू कर दिया। अब इस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिऐक्शन्स दे रहे हैं। कोई अरविंद केजरीवाल को ‘कायर‘ बता रहा है तो वहीं कई ऐसे हैं जो कंगना रनौत पर ही निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि कंगना नफरत फैलाती हैं। उन्हें ट्वीट राजनीति का चस्का लग गया है।