प्रेमी का किसी और के साथ चल रहा था चक्कर, गुस्साई प्रेमिका प्राइवेट पार्ट के साथ की ऐसा काम!

 

विराट-अनुष्का पर अमिताभ बच्चन ने मारा ऐसा Joke, लोग हंसते-हंसते बेहाल!

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन जितना फिल्मों में एक्टिव रहते हैं, शायद उससे ज्यादा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, सोशल मीडिया पर अकसर बेहद गजब की पोस्ट लिखते हैं, जहां इस बार उन्होने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर मजेदाक चुटकुला शेयर किया है, और ये चुटकुला भी ऐसा है, कि आप तो क्या शायद विराट-अनुष्का भी इसे पढ लें, तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

चुटकुला शेयर
अमिताभ बच्चन ने रंग-बिरंगी शर्ट पहने हुए अपनी तस्वीर के साथ ये चुटकुला शेयर किया है, उन्होने लिखा रंग अभी तक उतरा नहीं, और त्योहार के चुटकुले बंद नहीं हुए, अनुष्का-विराट को पूरे सम्मान के साथ, इंग्लिश- अनुष्का के पास बहुत बड़ा अपार्टमेंट है, हिंदी- अनुष्का के पास विराट खोली है।

मजाक करते रहते हैं
अमिताभ बच्चन अकसर अपने करीबियों के साथ मिलकर मस्ती-मजाक करते रहते हैं, वहीं एक्टर के फैंस भी इनका ये अंदाज बेहद पसंद करते हैं, जहां वो लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत करते रहते हैं, amitabh bachchanअमिताभ समय-समय पर इसलिये पोस्ट करते रहते हैं, ताकि फैंस से समन्वय बना रहे।


विराट-अनुष्का के घर नई मेहमान
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी हाल ही में अपने घर आये नन्हें मेहमान को लेकर चर्चा में बनी हुई है, virat Anushkaजहां मां बनने के बाद अनुष्का शूटिंग पर वापस लौट चुकी है, तो विराट भी आईपीएल 2021 की तैयारियों में लगे हुए हैं।

close