नई दिल्ली : पूरे देश के साथ-साथ दिल्ली में भी लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में हर रोज कोरोना वायरस नए-नए आयाम स्थापित करने में लगा हुआ है. हालांकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राज्य में 2 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. अब हर एक माता-पिता को चिंता सताने लगी है कि आखिर इस कोरोना काल में अपने बच्चों की देखभाल कैसे करें.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. प्रवीण मखीजा ने बताया कि बच्चों में बीमारी थोड़ी माइल्ड होती है. ऑक्सीजन और आईसीयू की जरूरत कम पड़ती है. बच्चों का भी ध्यान बड़ों की तरह रखना चाहिए. अगर बच्चे में कोई भी सामान्य से हटकर परिवर्तन दिखाई देता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. घर में अगर कोई बीमार है, तो उसके संपर्क में बच्चों को न आने दें. अगर बच्चा बीमार है तो एक केयर टेकर को साथ अवश्य रखें.
डॉ. प्रवीण मखीजा का ये भी मानना है कि बीमारी उम्र देखकर नहीं आती है. चाहे वह 10 महीने का हो चाहे 10 साल का हो या फिर 50 साल का. फिलहाल इस महामारी में बच्चों का ख्याल रखना अतिआवश्यक है. तभी हम कोरोना से लड़ पाएंगे और लड़ाई में तभी हम जीत पाएंगे.