सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने कोहराम मचा रहा है, दरअसल वीडियो में आईएएस साहब शादी समारोह में पहुंचे हैं, जहां कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखने पर वो गुस्से में दिख रहे हैं, उनका गुस्सा इतना है कि वो किसी को कुछ समझने के लिये तैयार नहीं हैं, दूल्हे तक को धक्के मारकर ले जा रहे हैं, वीडियो वायरल होने के बाद उन्होने माफी मांगी है।
सीएम ने मांगी रिपोर्ट
आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने मामले में रिपोर्ट मांगी है, उन्होने मुख्य सचिव मनोज कुमार से मामले में रिपोर्ट देने के लिये कहा है, जिसके बाद शैलेश कुमार यादव ने कहा कि

उनका मकसद किसी को आहत करना नहीं था, साथ ही उन्होने अपने बर्ताव के लिये माफी भी मांगी है।
कौन हैं आईएएस शैलेश कुमार यादव
त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी शैलेश कुमार यादव मूल रुप से यूपी के अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं, उन्होने शुरुआती पढाई सरकारी स्कूल से की है, 35 वर्षीय शैलेश ने 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी,

पश्चिम त्रिपुरा जिले के डीएम के साथ-साथ इनके पास अगरतला स्मार्ट –सिटी लिमिटेड के सीईओ का भी कार्यभार है, इससे पहले अगरतला नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल
आईएएस शैलेश कुमार यादव का वीडियो वायरल होने के बाद से वो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं, ट्विटर पर लोग उन्हें सस्पेंड करने के लिये अभियान चला रहे हैं,

वहीं झारखंड कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने भी ट्वीट कर शैलेश कुमार पर निशाना साधा है।