आज इस लेख में हम आईपीएल मैच के आखिरी 3 ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
5) हरभजन सिंह- 48 रन vs डेक्कन चार्जर्स (2010)
भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह इस सूची में सबसे हैरान करने वाले नाम हैं. भज्जी ने 2010 में डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध आखिरी तीन ओवर में 48 रन बनायें थे. इस दौरान उन्होंने 18 में से 17 गेंदे खेलते हुए 8 चौके और 2 छक्के भी लगाये थे.
4) ऋषभ पंत- 48 रन vs सनराइजर्स (2018)
आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध सिर्फ 63 गेंदों पर 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान पंत ने आखिरी 3 ओवरों में सिर्फ 15 गेंदों पर 48 रन बनायें थे.
3) मार्कस स्टोइनिस- 49 रन vs किंग्स इलेवन (2020)
दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस इस सूची में शामिल सबसे नया नाम हैं. स्टोइनिस ने रविवार(20 सितम्बर) को किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध सिर्फ 21 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने आखिरी 3 ओवरों में सिर्फ 14 गेंदों पर 49 रन बनायें थे.
2) आंद्रे रसेल- 50 vs मुंबई इंडियंस (2019)
आईपीएल 2019 में कोलकाता नाईट राइडर्स के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध सिर्फ 40 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने आखिरी 3 ओवरों में सिर्फ 17 गेंदों पर 50 रन बनायें थे.
1) विराट कोहली- 54 रन vs गुजरात लायंस (2016)
विराट कोहली ने आईपीएल 2016 सीजन में गुजरात लायंस के विरुद्ध सिर्फ 55 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 109 रनों की यादगार पारी खेली थी. इस दौरान कोहली ने आखिरी 3 ओवरों की सिर्फ 14 गेंदों पर 54 रन बनाये थे.