कोरोना वायरस (COVID-19) और टी-20 वर्ल्ड कप के कारण आईपीएल 2020 की उम्मीद बहुत ही कम लग रही थी। लेकिन अब टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित (postponed) कर दिया गया है। जिसकी वजह से आईपीएल 2020 होने की उम्मीद बढ़ गई है। तो वही इस लेख में हम आपको आईपीएल के इतिहास के उन आक्रामक बल्लेबाजों के बारे में बता रहे है, जिन्होंने आईपीएल के अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन (Most IPL Runs in the Last 5 over) बनाये है।
1) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) 2647 Runs :
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को क्रिकेट का सबसे आक्रामक फिनिशर बल्लेबाज माना जाता है। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आईपीएल के अंतिम 5 ओवर में अब तक सबसे ज्यादा 2647 रन बनाये है।
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में कई मैच अपनी टीम को अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भी जिताये है। एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में 190 मैचों में 137.8 के स्ट्राइक रेट से 4432 रन बनाये है।
2) किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) 1555 Runs :
आईपीएल के वन मैन गेम चेंजर किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) अंतिम ओवर में किसी भी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है। तो वही किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने आईपीएल के अंतिम 5 ओवर में 1555 रन बनाये है। जिसमे उन्होंने 66 प्रतिशत रन चौके और छक्कों से बनाये है।
पोलार्ड (Pollard) ने अपने आईपीएल करियर में 148 मैचों में 146.8 के स्ट्राइक रेट से 2755 रन बनाये है।
3) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 1451 Runs :
हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे सफल कप्तान के साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी है। तो वही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल के अंतिम 5 ओवर में 1451 रन बनाये है।
रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 188 मैचों में 4898 रन बनाये है। रोहित ने अपनी कप्तानी के अंदर मुंबई इंडियन को 4 बार आईपीएल का खिताब जिताया है।
4) एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) 1411 Runs :
मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल में कई मैचों में अपनी टीम के स्कोर को डबल किया है। साथ ही एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल के अंतिम 5 ओवर में 1411 रन जड़े है।
एबी डी विलियर्स आईपीएल में सबसे ज्यादा 212 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। वही एबी डी विलियर्स ने आईपीएल में 154 मैचों में 4395 रन बनाये है।
5) विराट कोहली (Virat Kohli) 1155 Runs :
रन मशीन विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के साथ अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज है। विराट कोहली ने आईपीएल में 1155 रन अंतिम 5 ओवर में बनाये है।
कोहली (Kohli) ने आईपीएल में 177 मैचों में 5 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 5412 रन बनाये है। कोहली ने अब तक आईपीएल मेंमें 131.6 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है।