लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज हजारों मरीज संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में कंटेनमेंट जोन की तदाद लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में बुधवार को 31,165 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही 357 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है. कोरोना से मौतों का यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 4 मई को 352 लोगों की मौत हुई थी. वहीं आज 40,852 मरीजों ने कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 2,62,474 एक्टिव केस हैं.
यूपी में कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर सवा लाख पहुंच गई है. वर्तमान में 2,62,474 के करीब एक्टिव केस हैं. इसमें 2,12,232 लोग होम आईसोलेशन में हैं. सरकार ने लोगों से कोविड-प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है.वहीं अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 30 लाख 90 हजार 985 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.
बढ़ रही मौतें
तारीख | मरीज | मौत |
1 मई | 30,317 | 303 |
2 मई | 30,983 | 290 |
3 मई | 29,192 | 288 |
4 मई | 25,858 | 352 |
5 मई | 31,165 | 357 |