सबसे अधिक पटना में मिले मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 44 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. गोपालगंज में 28, नालंदा में 9, जमुई में 2, बांका में 3, जहानाबाद में 1, बक्सर में 2, भोजपुर में 1, मुजफ्फरपुर में 17, लखीसराय में 8 और शेखपुरा में 4 नए संक्रमित मिले हैं.
इन जिलों में 30 से कम नए मामले
अररिया में 13, सीवान में 9, गया में 12, बेगूसराय में 6, भागलपुर में 4, दरभंगा में 17, पूर्वी चंपारण में 14, कटिहार में 13, खगड़िया में 4, किशनगंज में 9, रोहतास में 4, मधेपुरा में 8, मधुबनी में 3, मुंगेर में 4, नवादा में 5, पूर्णिया में 20, सहरसा में 7, समस्तीपुर में 19, सारण में 12, सीतामढ़ी में 6, सुपौल में 21, वैशाली में 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत
राज्य में शनिवार को कुल 1,09,950 नमूनों की जांच की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 494 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है.
सक्रिय मरीजों की संख्या 3395
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3395 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,543 तक पहुंच गया है.