आकांक्षा रंजन
अथिया शेट्टी से पहले केएल राहुल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन के साथ जुड़ा था। आकांक्षा फिल्म ‘वेडिंग पुलाव’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में नजर आ चुकी हैलेकिन इस दौरान उन्हें ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली। हालांकि केएल राहुल की साथ रिलेशनशिप की वजह से वह काफी सुर्खियों में रही। (KL Rahul Girlfriend List)
निधि अग्रवाल
केएल राहुल की लाइफ में टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भी रह चुकी है। दोनों के रिलेशनशिप की कई खबरें सामने आई थी। यहां तक की दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही राहुल और निधि ने अपने अफेयर की खबरों को गलत बताया था और कहा था कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त है।
सोनम बाजवा
केएल राहुल और पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस सोनम बाजवा का नाम भी लंबे समय तक खबरों में रहा। दावा किया गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है। जिसका खुलासा इनकी चेट से हुआ। lसोनम ने अपने एक पोस्ट पर लिखा कि- ‘सनसेट के वक्त मैं तुम्हारे बारे में सोच रही हूं’, जिस पर राहुल ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, ‘डेट टुनाइट।’ लेकिन कुछ समय बाद ही रिलेशनशिप की खबरे आना बंद हो गई। (KL Rahul Girlfriend List)