टीवी के जाने माने स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को अभी एक महीना भी नहीं बीता कि टीवी जगत से एक बार फिर से गमगीन करने वाली खबर सामने आ रही है. MTV लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का आज दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ हैं. उन्होंने मिस्र में आखिरी सांस ली. जगनूर अनेजा मिस्र में छुट्टियां मनाने गए थे. उनके इंस्टाग्राम फीड में उनकी ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियो हैं. जैसे ही उनके निधन की खबर सुनने के बाद उनके फैंस निराश हो गए. फैंस उनके पुराने सोशल मीडिया पोस्ट पर उनकी आत्म का शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.
दो दिन पहले ही उन्होंने एक रील वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘एक सपना सच हुआ. जब मैं गीजा के महान पिरामिडों को देखा. मेरी बकेट लिस्ट में एक विश पूरी हुई. एक्टर करण सिंह छाबड़ा ने भी जगनूर की मौत पर प्रतिक्रिया दी और लिखा: ‘बेहद चौंकाने वाला … RIP भाई … जीवन अप्रत्याशित है.गौरतलब है कि जगनूर करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के एमटीवी लव स्कूल सीजन 1 और 2 का हिस्सा थे. पहले सीजन में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मनीषा के साथ हिस्सा लिया था.