डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की तूफानी पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 पर कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से मिली 173 रनों की चुनौती को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. मार्श और वॉर्नर के ताबड़तोड़ अर्धशतकों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया. मिचेल मार्श ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली और वॉर्नर ने भी 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी अहम योगदान रहा. हेजलवुड ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं एंडम जंपा ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने कमाल की पारी खेली. विलियमसन ने 48 गेंदों में 85 रन बनाए लेकिन उनकी ये पारी वॉर्नर और मार्श के आगे फीकी साबित हुई. वॉर्नर और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड से जीत का मौका ही छीन लिया. ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 विकेट खोकर 18.5 ओवर में जीत हासिल की.