भारत और वेस्टइंडीज के बीच 29 जुलाई से मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जानी है जिसमें भारत की टीम का ऐलान हो गया है। भारत ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में आराम दिया है। जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, और यूज़वेंद्र चहल का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों को T20 श्रंखला से आराम दिया गया है।
भारत की टीम की बात की जाए तो इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। तो वही इस टीम से संजू सैमसन, उमरान मलिक को भी बाहर किया गया है। वही कुलदीप यादव और केएल राहुल को भी टीम में सब्जेक्ट टू फिटनेस के आधार पर टीम में शामिल कर लिया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की T20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह