एक्सेस शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur) की बोल्ड वेब सीरीज में दिखाई देती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में रहती हैं. वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने बहुत सारे इंटीमेट सीन भी किए हैं, जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही इस वेब सीरीज में शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur)की एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया था.
हद से ज्यादा हॉट सीन
वेब सीरीज पलंगतोड़ में शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur) ने जरूरत से ज्यादा हॉट सीन दिए थे. कैमरे के आगे उन्होंने काफी इंटिमेट सींस भी दिए थे. उनकी पापुलैरिटी लोगों के बीच में बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है.
पलंगतोड़ जरूरत में शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur) ने सविता जो कि घर में काम करने वाली नौकरानी है, उस का रोल अदा किया था.सविता वेब सीरीज में एक पैरलाइज्ड युवक की देखभाल करती हुई दिखाई देती है.
शरन्या जे कौर (Sharanya J Kaur) की अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनकी यह तस्वीरें देखकर हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि उन्होंने फिल्म में हद से ज्यादा बोल्डनेस का तड़का लगाया होगा.
पलंग तोड़ जरूरत बकरीद इतनी ज्यादा बोल्ड रही कि इसे फैमिली के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं. वरना आपको शर्मिंदगी झेलनी पड़ जाएगी. इस वेब सीरीज का कांसेप्ट केवल ओटीटी प्लेटफार्म के लिए ही है.