IND vs AUS : “बीफ खाने वाले बड़ापाव के साथ हिन्दू शेर” रोहित शर्मा को पीएम मोदी ने सौंपी मैच से पहले कैप, तो फैंस ने किया ट्रोल

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती की वर्षगांठ पर पीएम मोदी मुकाबले में शिरकत करने के लिए मैदान में पहुंच गए।

दोनों देशों के प्रधानमंत्री मुकाबला देखने पहुंचे स्टेडियम

जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी बारिश इन दिनों भारतीय दौरे पर हैं, जहां गुरुवार को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी के साथ स्टेडियम में मुकाबला देखने पहुंचे।

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम पहले मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम था, जिसे साल 2020 में बदल दिया गया और साल 2021 में से बदलकर देश के वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

इस वजह से ट्रोल हुए पीएम मोदी

दरअसल पीएम मोदी जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मुकाबला देखने के लिए आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे तो उनके फैंस को यह बिल्कुल भी रास नहीं आया और उन्होंने तुरंत मोदी को सोशल मीडिया पर अपलोड करना शुरू कर दिया, किसने क्या-क्या कहा है चलिए दिखाते हैं………

close