इसके अलावा हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की टीम की नंबर 3 की बल्लेबाज नेट शिवर ने 19 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर 8 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रही।
वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल की टीम बिल्कुल भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी थी। दिल्ली कैपिटल की टीम की ओर से कप्तान मैग लेनिंग ने 41 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स ने 25 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।